IPL 2021: CSK probable playing XI for the starting games in IPL 2021 | वनइंडिया हिंदी

2021-04-03 49

Three times IPL Champions, Chennai Super Kings is one of the most popular teams of the tournament. Led by the most successful Indian captain MS Dhoni, CSK has reached the playoffs in all the IPL seasons, except the 2016 & 2017 seasons due to suspension & IPL 2020 - their most forgetful season. IPL 2020 was CSK’s worst season, won just 6 and lost 8 matches. Finished 7th in the league standigs.CSK probable playing XI for the starting games in IPL 2021

चेन्नई सुपर किंग्स की गिनती आईपीएल की सबसे सफल टीमों में की जाती है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम तीन दफा आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी है, जबकि 8 बार टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया है। टीम ने अबतक इंडियन प्रीमियर लीग में कुल मिलाकर 179 मैच खेले हैं, जिसमें से सीएसके ने 106 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 72 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई की टीम आईपीएल इतिहास की पहली टीम है, जिसने अपने टाइटल को साल 2011 में डिफेंड किया था। इस लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर मुंबई का भी नाम आ गया है। चेन्नई की सबसे बड़ी ताकत टीम के पास मौजूद अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो मैच की परिस्थिति को अच्छे से समझते हैं और किसी भी समय मुकाबले का रूख पलट सकते हैं।

#IPL2021 #ChennaiSuperKings #PlayingXI